भिण्ड, 05 नवम्बर। गोहद क्षेत्र में मंगलवार सुबह डांग पहाड़ से अवैध रूप से खण्डा लादकर गोहद की ओर ले जाते हुए दो ट्रैक्टर पकड़े गए। दोनों वाहन बिना रॉयल्टी के खण्डा लेकर जा रहे थे।
कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी पंकज मिश्रा बुधवार सुबह कार्रवाई के लिए निकले। डांग पहाड़ के पास हाइवे पर दोनों ट्रैक्टरों को रोककर दस्तावेज चेक किए गए, जिसमें रॉयल्टी नहीं मिली। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर गोहद थाने में रखवा दिया गया।
शाम बाबा खाटूश्याम संकीर्तन भजन संध्या 6 नवम्बर को
मौ। बाबा खाटू श्याम भक्त मण्डली द्वारा 6 नवम्बर को शाम सात बजे से मौ नगर के नया बस स्टैण्ड स्थित पदम जैन की बगिया में संकीर्तन भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित जाएगा। जिसमें सुप्रसिद्ध धार्मिक भजन गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने की प्रार्थना की है।







