– संगठन सृजन के उपरांत जिलों में एसआईआर एवं राजनीतिक प्रशिक्षण हेतु प्रभारियों की नियुक्ति
भोपाल, 05 नवम्बर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मप्र कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण विभाग द्वारा संगठन सुदृढ़ीकरण एवं राजनीतिक प्रशिक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के उद्देश्य से पचमढ़ी में 2 से 11 नवंबर तक आयोजित जिला अध्यक्षों का संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित हो रहा है।
इस प्रशिक्षण शिविर के उपरांत अब प्रदेश के सभी जिलों में एसआईआर एवं राजनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन हेतु जिला स्तर पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। इसी संदर्भ में मप्र कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण विभाग द्वारा हाल ही में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण के उपरांत चयनित प्रशिक्षकों को जिला-वार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आज जारी सूची में जिला प्रशिक्षण प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। ये प्रशिक्षण प्रभारी अपने-अपने जिलों में आगामी प्रशिक्षण सत्रों, मतदाता सूची कार्यों एवं बूथ स्तर के संगठन सृजन से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन करेंगे। प्रशिक्षण विभाग का यह अभियान प्रदेश कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। इन प्रशिक्षकों का कार्य कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक प्रशिक्षित करना, मतदाता सूची से संबंधित कार्यों का पर्यवेक्षण, संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण और राजनीतिक जागरूकता का प्रसार करना होगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र जोशी एवं संगठन महामंत्री डॉ. संजय कमले ने चयनित प्रशिक्षकों को संबोधित हुए कहा कि कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन का यह अभियान कार्यकर्ता आधारित संगठन की नींव को और मजबूती प्रदान करेगा। प्रशिक्षण ही संगठन की आत्मा है और इसी से संगठन की दिशा और दृष्टि दोनों तय होती हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह प्रशिक्षण अभियान कांग्रेस के संगठनात्मक पुनरुत्थान की रीढ़ बनेगा। हमारा उद्देश्य है कि हर कार्यकर्ता प्रशिक्षित हो, हर बूथ सशक्त हो, और कांग्रेस की विचारधारा गांव-गांव तक पहुंचे। यह प्रशिक्षण अभियान कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा, दिशा और दृष्टि प्रदान करने वाला ऐतिहासिक प्रयास है।







