भिण्ड, 21 अक्टूबर। जिले के रावतपुरा थाना क्षेत्र के देवरा गांव में शराब के नशे में एक युवक ने बुजुर्ग दंपती के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने घर में रखी बंदूक को भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही रावतपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार देवरा गांव निवासी बुजुर्ग दशरथ सिंह भदौरिया रविवार रात अपनी पत्नी के साथ घर में अकेले थे। उनके दोनों बेटे बाहर रहते हैं। रात के समय गांव का ही युवक बबलू पुत्र कोकसिंह शराब के नशे में उनके घर पहुंचा और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने घर के अंदर रखी बंदूक उठाकर तोड़ दी। दशरथ सिंह ने तत्काल इसकी सूचना रावतपुरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी कमलकांत दुबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और संपत्ति नुकसान की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।