रंजिश के चलते लाठी-डंडों से हमला, हवाई फायरिंग में मां भी घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 21 अक्टूबर। जिले के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दीनापुरा गांव में सोमवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। देखते ही देखते मामला मारपीट और हवाई फायरिंग तक पहुंच गया। आरोपियों ने एक महिला और उसके बेटे पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार सुबह दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक दीनापुरा निवासी विनोद पुत्र अमृतलाल कुशवाहा उम्र 45 साल सोमवार रात 9:30 बजे अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान गांव के बड़े यादव और जिलेदार यादव वहां पहुंचे और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर दोनों ने लाठी-डंडों से विनोद पर हमला कर दिया। विनोद की मां गुड्डी देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी, जिससे वे घायल हो गईं। इस दौरान आरोपी पक्ष ने अवैध हथियार निकालकर हवाई फायरिंग की और लोगों में दहशत फैल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी विनोद कुशवाहा की शिकायत पर बड़े यादव और जिलेदार यादव के खिलाफ मारपीट, धमकी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।