विजयादशमी पर दबोह थाने में हुआ शस्त्र पूजन

भिण्ड, 02 अक्टूबर। विजयदशमी के पर्व पर दबोह थाना परिसर में परंपरागत शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने विधिविधान से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर शस्त्रों का पूजन किया।
थाना प्रभारी ने कहा कि शस्त्र केवल सुरक्षा और जनसेवा का माध्यम हैं, इनका सदुपयोग ही पुलिस की असली पहचान है। विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। ऐसे में यह शस्त्र पूजन हमें कर्तव्यनिष्ठा और जनहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर थाना स्टाफ के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। पूजा-अर्चना के बाद मिठाई वितरण कर सभी ने एक-दूसरे को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं।