ग्राम सर्वा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

– प्रमुख रोगों की हुई जांच, 12 मरीज ग्वालियर रेफर

भिण्ड, 02 अक्टूबर। सूर्या फाउण्डेशन आदर्श गांव योजना और साइट केयर नेत्र चिकित्सालय ने गोहद ब्लॉक के सर्वा गांव में वृहद नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस पहल ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आंखों की गंभीर बीमारियों से मुक्ति दिलाने की उम्मीद जगाई है।
शिविर में सीनियर नेत्र चिकित्सकों ने मोतियाबिंद, नखूना, कालापानी और डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसे जटिल नेत्र रोगों की गहन जांच की। जांच के बाद 12 ऐसे मरीजों की पहचान की गई जिन्हें तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी। इन सभी मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज और ऑपरेशन के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। यह पहल सुनिश्चित करती है कि कोई भी व्यक्ति केवल आर्थिक या भौगोलिक बाधाओं के कारण अपनी दृष्टि न खोए। इस दौरान 22 जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराए गए, जिससे उनकी पढ़ने-लिखने और दैनिक जीवन की गतिविधियों में आई बाधाएं दूर हो सकेंगी।
नेत्र विशेषज्ञों ने दी स्वास्थ्य सुरक्षा की शपथ
शिविर में उपस्थित डॉ. कृष्णपाल सिंह चौहान और डॉ. विवेक सिंह सोलंकी ने केवल उपचार ही नहीं दिया, बल्कि गांव वालों को आंखों की देखभाल से जुड़े आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने विशेष रूप से डायबिटीज से पीड़ित लोगों को समय-समय पर आंखों की जांच कराने की सलाह दी, ताकि रेटिनोपैथी जैसे खतरों से बचा जा सके। इस कार्य को सफल बनाने में सेवाभावी राकेश सिंह तोमर, क्षेत्र प्रमुख अशोक कुमार, राघवेन्द्र सिंह, आकाश सिंह, शिवानी और सूर्यांश सहित सूर्या फाउण्डेशन के समर्पित कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।