सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय सोहन में किया गया पौधारोपण

– ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा चलाया जा रहा है पर्यावरण जागरूकता अभियान

दतिया, 22 अगस्त। विद्याभारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत से संबद्ध ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर सोहन तहसील भाण्डेर में पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
जिला प्रमुख एवं पर्यावरण मित्र राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पौधारोपण कर उनकी उचित देखभाल करना आवश्यक है। धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं जीवन का आधार वृक्ष हैं।पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों को ईकोब्रक्स बनाकर बताया। सभी छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अपने गांव में जन जागरूकता अभियान में सहयोग करने की बात कही।

ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सरकारी विद्यालय निजी विद्यालय कोचिंग सेंटर और सरस्वती शिशु मन्दिरों में जाकर छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीण जनों से चर्चा कर उनको जन जागरूकता अभियान में सहभागी बनाया जा रहा है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।इसके अलावा अभिभावक गोष्ठी, मातृशक्ति गोष्ठी, संयोजक मण्डल, पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य गोष्ठी, पर्यावरण मित्र गोष्ठी युवा गोष्ठी का आयोजन विद्यालय स्तर पर एवं विद्यालय के पोषक ग्रामों (पडोसी गांव) में किया जा रहा है। पर्यावरण जनजागरण अभियान में जन-जन को शामिल कर गांव गांव अभियान चलाने की बहुत आवश्यकता है। विशेष रूप से आने वाली युवा पीढी को जागरूक करना होगा तभी हमारे पर्यावरण की उचित देखभाल होगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदराम बघेल, आचार्य दिलीप सिंह कौरव, अन्नू दीदी, कपिल कौरव पर्यावरण मित्र एवं भैया बहिन उपस्थित रहे। इस आयोजन में समिति पदाधिकारी, संकुल प्रमुख, प्रधानाचार्य, आचार्य परिवार, पूर्व आचार्य, पूर्व छात्र, पर्यावरण मित्र, हमारे मीडिया बंधु एवं ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।