61वीं अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाडियों का चयन 23 अगस्त को

भिण्ड, 21 अगस्त। 61वीं अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए विभिन्न आयु वर्ग में ध्यान रखते हुए चयन 23 अगस्त शनिवार को किया जाना है। भिण्ड जिले से संबंधित एथलेटिक्स खिलाडी, आयु वर्ग के अनुसार 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष 20 वर्ष और 23 वर्ष के बालक-बालिका और महिला पुरुष खिलाडी अपनी एंट्री जिला एथलेटिक एसोसिएशन सचिन राधेगोपाल यादव के माध्यम से कर सकते हैं। एथलीट को भाग लेने के लिए भारतीय एथलेटिक फेडरेशन में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है, एथलेटिक्स खेल में सभी प्रकार की जंप, थ्रो और दौडे शामिल हैं। राज्य स्तरीय अंतर जिला प्रतियोगिता जबलपुर में संपन्न होगी, भिण्ड जिले से चयनित एथलीट इसमें हिस्सा ले सकेंगे। और अधिक जानकारी के लिए जिला एथलेटिक फेडरेशन कार्यालय किशोरी स्पोर्ट्स क्लब अटेर रोड डाक बंगला के पास संपर्क कर सकते हैं।