दबोह नगर परिषद अधिकारी रावत ने संभाला कार्यभार

भिण्ड, 20 अगस्त। नगर परिषद अधिकारी दबोह अतुल रावत ने बुधवार को कार्यालय पहुंच कर प्रभारी सीएमओ का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर नगर परिषद कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर लहार नगर परिषद अधिकारी रमाशंकर शर्मा, प्रभारी महेश महौर नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
नए सीएमओ ने पदभार संभालते ही सभी कर्मचारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को स्पस्ट हिदायत देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करें, आमजन को काम के लिए भटकना न पडे, किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही कोई लापरवाही चलेगी। इस अवसर पर बाबू नारायण सिंह, अरुण तिवारी, धर्मेन्द्र राजावत, राघवेन्द्र तोमर, रिजवान खान, रामकुमार शर्मा, रामकुमार गोस्वामी, शिवम खेमरिया, प्रदीप चोधरी, पुष्पेन्द्र यादव, शारुख खान मौजूद रहे।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 21 अगस्त को

भिण्ड। कलेक्टर, अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्ल्यूएसएम) की बैठक 21 अगस्त को सुबह 11:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। जिसमें जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ने सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने हेतु सादर अनुरोध किया है।