असवार उमावि में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

भिण्ड, 20 अगस्त। शा. उमावि असवार में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असवार थाना प्रभारी नितेन्द्र मावई रहे, अध्यक्षता सरपंच श्रद्धा त्यागी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के साथ की गई। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नितेन्द्र मावई ने कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर आने पर मयंक दुबे, खुशबू कुशवाह को द्वितीय एवं मयंक त्यागी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर वहीं कक्षा 10 में प्रथम स्थान पर आने पर तमन्ना शर्मा और शिवानी माहौर को संयुक्त रूप से एवं आदित्य सिंह द्वितीय और उत्कर्ष त्यागी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त पुरस्कारों को प्रदान करने की घोषणा थाना प्रभारी द्वारा पूर्व में की गई थी।
इस मौके पर थाना प्रभारी ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया एवं शिक्षा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति हम सभी अभिभावकों को तत्पर रहने की जरूरत है, जिससे बच्चे शिक्षा के शिखर तक पहुंचे और परिवार के साथ समाज व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आप लोग कल के देश का भविष्य हैं, इसलिए आप लोग नियमित रूप से स्कूल आयें एवं मन लगाकर पढाई करें और गलत लोगों की संगत से दूर रहें। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी हो तो वह बिना डरे मुझे सीधे आकर बता सकता है।
विद्यालय के प्राचार्य हरनारायण दीक्षित एवं अरुण त्रिपाठी ने भी बच्चों को अलग से शील्ड देकर पुरस्कृत किया। सरपंच श्रद्धा त्यागी ने मेधावी बच्चों को आगामी गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक रघुनंदन कुशवाह ने देशभक्ति और भाईचारे से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन बिहारी शिवहरे एवं मंगल राठौर ने किया। इस मौके पर जनपद सदस्य घनाराम कुशवाह, ऋषिकांत त्यागी, नरेन्द्र त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, महिपाल कौरव, बृजमोहन यादव, सुमन सोनी, रजनी श्रीवास्तव, हर्षिता यादव, दिलीप कुमार, रिंकू कौरव एवं दिवाकर हिन्नारिया समेत समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।