भिण्ड, 20 अगस्त। आलमपुर के समीप स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गेंथरी में पदस्थ अध्यापक सुरेन्द्र सिंह कौरव के स्थानांतरण, अध्यापक देवेन्द्र कुमार शर्मा, भृत्य सुरेश कुमार सविता के सेवानिवृत्त होने एवं पंचायत सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव के स्थानांतरण होने पर बुधवार को विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गेंथरी के सरपंच प्रतिनिधि भाजपा नेता कप्तान सिंह कौरव, शा. एकीकृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार गुप्ता, शिक्षिका रजनी कौरव, अनीता मांझी, कस्तूरी कौरव, रंजना गुप्ता, अनिल कुमार, एसएमसी अध्यक्ष अजमेर सिंह कौरव, भगवान सिंह कौरव, वलवंत सिंह कौरव, श्यामसुंदर जाटव, शिवदयाल माहौर, नवीन सविता, नारायण विश्वकर्मा, परशुराम बघेल, कोमल रजक सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने स्थानांतरित एवं सेवा निवृत हुए कर्मचारी को तिलक लगाकर, पुष्प मालाएं पहनाकर शाल श्रीफल एवं उपहार प्रदान कर विदाई दी।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भाजपा नेता कप्तान सिंह कौरव ने कहा कि सुरेन्द्र सिंह कौरव, सुरेश कुमार सविता एवं पंचायत सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव ने यहां रहकर हमेशा अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से किया है। हम लोग इन सभी लोगों का कार्यकाल हमेशा याद रखेंगे।