जनता की सुरक्षा सर्वोपरि : सिंधिया

– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश पर बाढ प्रभावित गुना की शिव कॉलोनी-गोविंद गार्डन कॉलोनी का मार्ग 3 दिनों में होगा दुरुस्त

गुना, 17 अगस्त। हाल ही में हुई अतिवृष्टि और बाढ से मप्र के गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। केन्द्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान सिंधिया के संज्ञान में आया कि गुना शहर के वार्ड क्र.29 स्थित शिव कॉलोनी से गोविन्द गार्डन कॉलोनी तक जाने वाला मार्ग बाढ से पूरी तरह बाधित है। गहरे गड्ढों के कारण अब तक कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो चुके हैं। यह मार्ग लगभग 10 हजार निवासियों की जीवन रेखा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत समाधान हेतु निर्देशित किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अगले 3 दिनों में इस मार्ग की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। गहरे गड्ढों की फिलिंग प्रक्रिया से आवागमन सुचारू किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी नागरिक को बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।