ग्वालियर में होगा चित्रकला एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी का आयोजन

– कलामित्र पुरस्कार कला प्रदर्शनी के लिए कलाकार 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

ग्वालियर, 17 अगस्त। हिन्दी सेवी वन मित्र स्व. काशीनाथ जोशी स्मृति चित्रकला एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी का आयोजन सितंबर माह में होगा। पिछले सालों की तरह इस बार भी दो जूनियर कलाकारों को तीन-तीन हजार रुपए नकद राशि का कलामित्र पुरस्कार और सीनियर वर्ग के दो कलाकारों को पांच-पांच हजार रुपए नकद राशि का कलामित्र पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रदर्शनी के लिए चयनित सभी कलाकारों को भागीदारी प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रदर्शनी हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त निश्चित की गई है। ज्ञात हो 2024 में पांच प्रदेशों के कलाकारों ने प्रदर्शनी में भाग लिया था।
कार्यक्रम संयोजक धृतिवर्धन गुप्त ने बताया कि सदाशय मंच द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सितंबर माह में यह आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी कलाकारों की आयु के आधार पर दो वर्गों में आयोजित होगी। जूनियर वर्ग में 16 से 21 वर्ष तक के कलाकार और कला विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। सीनियर वर्ग में 21 वर्ष से अधिक आयु वाले देश के सभी कलाकार भाग ले सकते हैं। प्रदर्शनी तथा पुरस्कार वितरण समारोह ग्वालियर नगर की प्रतिष्ठित कला दीर्घा में 21, 22 व 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। भागीदारी के इच्छुक कलाकार संस्थापक संयोजक सदाशय मंच धृतिवर्धन गुप्त के मोबाइल नं.93000-80023 पर संपर्क कर सकते हैं।