भिण्ड, 13 अगस्त। ब्लॉक अटेर अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र जमहोरा में पदस्थ एएनएम कल्पना चौहान पर उपस्थिति में गंभीर अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अटेर डॉ. बीआर मौर्य द्वारा उनकी सार्थक उपस्थिति को गलत प्रमाणित कर वेतन आहरण हेतु जानकारी भेजी गई थी।
जिला स्तर पर हुए रैंडम निरीक्षण में संज्ञान में आया कि माह जुलाई में 13 दिन में उनकी उपस्थिति दीनदयाल नगर, ग्वालियर से दर्ज की गई थी, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. जेएस यादव ने मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल संज्ञान लिया और बीएमओ को 7 दिनों के वेतन कटौती का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन एवं जवाबदेही बनाए रखने की दिशा में एक सख्त संदेश है कि अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।