गाजे-बाजे के साथ निकली विशाल कलश यात्रा में धर्मप्रेमी हुए शामिल
भिण्ड, 14 नवम्बर। दबोह नगर में पाराशर परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा शुभारंभ रविवार को किया गया। यह भागवत कथा आगामी 21 नवंबर तक चलेगी।
कलश यात्रा रविवार कथा स्थल से शुरू होकर संपूर्ण नगर की परिक्रमा करते हुए ढोल ढमाके, डीजे, घोड़े, गाजेबाजे के साथ माँ रणकौशला देवी मन्दिर परिसर की प्राचीन बाबड़ी कलशों से जल भरकर वेद मंत्रोच्चारण व कलश पूजन विधि विधान से किया गया। फिर महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर कथा स्थल दबोह के लिए पैदल प्रस्थान किया। तदुपरांत कलश यात्रा पुन: अपने चिन्हित स्थान कोंच रोड हनुमानजी मन्दिर के पास पहुंची। इस दौरान माँ रणकौशला देवी की असीम कृपा से कलश यात्रा विशाल रही, जिसमें सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी शामिल हुए।
कथा के प्रथम दिवस कथा व्यास आचार्य पं. हरगोविन्द बाजपेयी हरीबोल कुटीर हरिद्वार उत्तराराखण्ड ने सभी भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रस पान कराया व कथा में पारीक्षत के रूप में श्रीमती सुमन-डॉ एचएन पाराशर अरुशी वाले हाल निवास दबोह हैं। कथा के दौरान 18 नवंबर को रात्रि आठ बजे से विशाल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 15 नवंबर को पारिक्षत जन्म, 16 नवंबर को धुव्र चरित्र,17 नवंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,18 नवंबर को गोवर्धन एवं पूजा 56 भोग, 19 नवंबर को गोपी रुकमणी विवाह, 20 नवंबर को सुदामा चरित्र एवं 21 नवंबर को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में डॉ. एचएन पाराशर की पुत्री डॉ. योगेश एवं योग्यता द्वारा सभी भक्तो से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पहुंच अपने जीवन को धन्य बनाएं।