– हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में कुल दस आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 17 जुलाई। जिले गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चितौरा में आवारा गायों को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी, डण्डे एवं फरसे चले। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल 10 आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राहुल पुत्र राजेन्द्र शर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम चितौरा ने पुलिस को बताया कि गांव में आवारा गायें लोगों के घर बाहर बडी तादात में विचरण करती हैं। बुधवार की दोपहर में जब मैंने अपने घर के सामने से गायों को हटाया तो बे आरोपियों के घर के बाहर चली गईं। इसी बात का लेकर आरोपीगण गौरव, विक्रम, देवेन्द्र राणा निवासीगण ग्राम चितौरा, गिर्राज निवासी ग्राम चम्हेडी मौ एवं तीन अज्ञात आरोपियों ने मेरे घर के बाहर आकर गाली किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने एकराय होकर जान से मारने की नियत से फरसा, लाठी व डण्डे से हमला कर दिया। इस घटना में बाल-बाल बच गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 109(1), 118(1), 115(2), 296(बी), 351(3), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष फरियादी गौरव पुत्र देवेन्द्र जाटव उम्र 28 साल निवासी ग्राम चितौरा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीगण राहुल, राजेन्द्र एवं हाकिम शर्मा निवासीगण ग्राम चितौरा के विरुद्ध धारा 115(2), 296(बी), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।