भिण्ड, 17 जुलाई। जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिलोंगा में नहर की पुलिया पर एक अज्ञात प्रौढ व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चिलोंगा के कोटवार लाखन सिंह ने बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि गांव में सुरेन्द्र सिंह भदौरिया के घर के सामने नहर की पुलिया पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा है। जिसकी उम्र लगभग 55 है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर उसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं।