मालनपुर से मोटर साइकिल चोरी

भिण्ड, 17 जुलाई। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत समता नगर में घर के बाहर खडी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कादर खान पुत्र खलील उम्र 23 साल निवासी ग्राम हिम्मतपुरा थाना मेहगांव ने पुलिस को बताया कि गत 30 जून को वह समता नगर मालनपुर में अपने रिश्तेदार सराफत खान के यहां गया था। उसने अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.एफ.3850 को सराफत के घर के बाहर चबूतरे पर खडी कर दी और अंदर चला गया। जब वह बाहर आया तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले चुका था।