-विधायक कुशवाह ने किया वार्ड आठ में 8 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण
भिण्ड, 22 जून। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने शहर के वार्ड क्र.8 में विभिन्न सडकों का लोकार्पण करते हुए एक करोड 50 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात जनता को समर्पित की।
उन्होंने वार्ड में सीसी रोड एवं सीसी नाली निर्माण कार्य उमेश शर्मा से राहुल यादव के मकान तक लागत राशि 13.87 लाख, सीसी रोड एवं सीसी नाली निर्माण कार्य मदन सिंह तोमर से भूरे गुर्जर तक लागत राशि 18.82 लाख, सीसी रोड एवं सीसी नाली निर्माण कार्य बरुआ बिल्डिंग मटेरियल से गुलाब सिंह नरवरिया तक लागत राशि 16.71 लाख, सीसी रोड एवं सीसी ड्रेन निर्माण कार्य पप्पू जोशी से धर्मेन्द्र के मकान तक लागत राशि 4.90 लाख, सीसी रोड एवं सीसी ड्रेन निर्माण कार्य रानी डेयरी वाली गली लागत राशि 5.30 लाख सीसी रोड एवं सीसी ड्रेन निर्माण कार्य जोर सिंह से कमलेश बाजपेयी के मकान तक तथा शेर सिंह परिहार से होशियार से आलम खॉन तक लागत राशि 16.75 लाख सीसी रोड एवं सीसी ड्रेन निर्माण कार्य मुकेश राजावत से आशु के मकान तक लागत राशि 8.15 लाख, सीसी रोड एवं सीसी ड्रेन निर्माण कार्य पिन्टू के मकान से ओपी गर्ग के मकान तक लागत 29 लाख, सीसी रोड एवं सीसी ड्रेन निर्माण कार्य हेवतपुरा रोड से फौजी के मकान तक लागत राशि 34 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य महेश शर्मा के घर से मधू के घर तक नाली निर्माण तीन लाख रुपए सहित कुल लोकार्पण राशि एक करोड पचास लाख पांच हजार रुपए के विकास कार्य जनता को समर्पित किए।
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड रही है। आपने मुझे विधायक नहीं जनसेवा करने की जिम्मेदारी सौंप है, उसे पूरी तरह निभाऊंगा। विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने लोकार्पण कार्यक्रम की आधार शिला का पूजन करते हुए जिसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्टी नेता पूर्व नगर अध्यक्ष पवन जैन, पूर्व नगर अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह भदौरिया, वार्ड 8 की पार्षद निशा-भूरे यादव, बडे कुशवाह, अमित सोनी, राहुल सिंह कुशवाह, मनोज राजावत, विनोद दूरबार एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।