भिण्ड, 13 जून। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं नगर परिषद मालनपुर अध्यक्ष रायश्री किरार ने टेवा एपीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर द्वारा जनहित एवं सामुदायिक कल्याण की भावना के अंतर्गत बनाई गई तीन ओपन जिम का लोकार्पण किया।
यह ओपन जिम, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) परियोजना के अंतर्गत स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य, फिटनेस तथा जीवनशैली में सकारात्मक सुधार लाना है। यह ओपन जिम जनसामान्य के लिए पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा तथा क्षेत्रवासियों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराएगा। इस दौरान जीएम डीआईसी अमित शर्मा, शा. अरविन्द महाविद्यालय गोहद प्राचार्य एआर सगर, टेवा एपीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने टेवा एपीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर में पौधारोपण किया।