ग्वालियर, 19 मई। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कम वसूली करने वाले राजस्व कर संग्रहकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा जिन कर संग्रहकों द्वारा अच्छा कार्य किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। बाल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया, कार्यालय अधीक्षक प्रमेन्द्र जादौन सहित सभी राजस्व कर संग्रहक उपस्थित रहे।
बैठक में निगमायुक्त संघ प्रिय ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रभारी कर संग्रहक आशीष सोन, प्रदीप दोहरे, आभा देशमुख पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिना सूचना अनुपस्थित कर संग्रहकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही वसूली में अच्छा कार्य करने वाले कर संग्रहक देवेन्द्र यादव एवं ऋषि कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि निगम की सभी संपत्तियों से राजस्व की वसूली की जाए और आवंटन के उपरांत भी जो किराया नहीं दे रहे हैं, उन्हें आवंटन निरस्त करने के निर्देश दे। इसके साथ ही निगम की शहर के विभिन्न मार्केटों में रिक्त दुकानों के आवंटन को लेकर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि दुकानों के आवंटन हेतु सभी अधिकारी प्रयास करें। जिससे निगम को राजस्व की प्राप्ति हो सके। उन्होंने कहा कि यदि नियमानुसार अनेक बार टेंडर करने पर भी दुकान आवंटित नहीं होती तो नियमानुसार अन्य जो विकल्प हैं, उन पर कार्रवाई करें।
निगमायुक्त संघ प्रिय ने ट्रेड लाइसेंस को लेकर चर्चा की तथा निर्देश दिए कि अभियान चलाकर पूर्व के ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण कराएं तथा ऐसी मार्केट जहां ट्रेड लाइसेंस नहीं है, उन दुकानों पर कार्रवाई कर ट्रेड लाइसेंस बनवाएं। वहीं निगम की पार्किंग स्थलों की जानकारी प्राप्त करते हुए चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पार्किंग स्थल जिनके स्थल टेंडर नहीं हो पा रहे हैं तथा ऐसे स्थान जहां पार्किंग नहीं हो सकती उनके अन्य उपयोग को लेकर फोटो के साथ रिपोर्ट दें। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।