ग्वालियर, 19 मई। नगर निगम आयुक्त ने शहर की साफ सफाई एवं चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री एवं नोडल अधिकारी पीआईयू पवन सिंघल, नोडल अधिकारी कॉलोनी सेल महेन्द्र अग्रवाल, नोडल अधिकारी मनीष यादव, आशीष राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने महलगांव स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए आवास परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने रहवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही बिल्डिंग का मेंटेनेंस का कार्य देखने वाले एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सिरोल मेहरा साइट पर बन रहे आवास का निरीक्षण किया तथा पास में ही खाली पडी भूमि का प्लान तैयार कर शीघ्र उसे क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीछे की ओर बनाई जा रही दिवाल का कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मोती महल स्थित निगम म्यूजियम में चल रहे जीर्णोद्धार के कार्य का अवलोकन किया तथा मार्च 2026 तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 10 जून तक क्षेत्रीय कार्यालय 13 के नवीन भवन को पूर्ण कर कार्यालय स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि आगामी दो माह में क्या क्या कार्य किए जाने हैं, उसकी टाइमलाइन वार कार्यों का विवरण दो दिन में प्रस्तुत करें।
निगमायुक्त को निरीक्षण के दौरान शिवनगर सिरोल रोड पर कचरे के डेर मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही कुलसचिव निवास सचिन तेंदुलकर मार्ग कुलपति चौराहा मेन रोड कचरा ठिये मिलने पर जगह जगह डिवाइडरों पर कचरा भरा होने एवं रोड स्वीपिंग न होने पर काफी नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही वार्ड 58 में भ्रमण के दौरान सुबह-सुबह सफाई कर्मी क्षेत्र में नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ को नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।