-लोकसेवा केन्द्र आम्र्स शाखा से संबंधित प्राप्त आवेदनों को विभागीय पोर्टल पर निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाईन करेंगे दर्ज
भिण्ड, 17 मई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी अधिकारी आम्र्स शाखा कलेक्ट्रेट भिण्ड तथा शाखा प्रभारी आम्र्स शाखा कलेक्ट्रेट भिण्ड को निर्देशित किया गया है कि आम्र्स शाखा के नवीन एवं नवीनीकरण संबंधी कोई भी आवेदन सीधे प्राप्त नहीं करेंगे। समस्त आवेदनों को नियमानुसार लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त कर उनका समय-सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे। लोकसेवा केन्द्रों से प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का केन्द्र से प्राप्त करने पर एवं निराकरण उपरांत पुन: वापिस करने हेतु पंजी संधारण करेंगे ताकि कोई भी आवेदन गुम न हो।
कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत संचालित समस्त लोकसेवा केन्द्रों को निर्देशित किया गया है कि आम्र्स शाखा से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों को नियमानुसार विभागीय पोर्टल पर निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाईन दर्ज करेंगे तथा उक्त आवेदनों एवं आवश्यक सहदस्तावेजों सहित शाखा, प्रभारी, आम्र्स शाखा, कलेक्ट्रेट भिण्ड को उपलब्ध कराएंगे तथा आपके स्तर पर पृथक से पंजी संधारण करेंगे एवं पावती प्राप्त करेंगे एवं निराकरण उपरांत संबधित आवेदक को तत्काल उपस्थित होने पर व्यवस्थित रूप से उसे उपलब्ध करायेंगे एवं इस हेतु विधिवत रिकार्ड, संधारित पंजी में सुरक्षित रखेंगे।