कट्टा-कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 10 मई। लहार थाना पुलिस ने कस्बा के नए बायपास रोड से अवैध रूप से कट्टा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर हवा में कट्टा लहराते हुए वीडियो का आरोप है।
लहार थाना पुलिस को जरिए मुखबिर प्राप्त सूचना मिली कि नए बाईपास रोड पर काशी कुशवाह के खेत के पास एक व्यक्ति अवैध कट्टा लिए बैठा है। जिसका हवा में कट्टा लहराते हुए वीडियो है। मुखबिर की सूचना पर तत्परता के साथ थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने एक टीम का गठन कर आरोपी को पकडने हेतु भेजा। टीम ने नए बाईपास रोड पर काशी कुशवाह के खेत के पास एक व्यक्ति को पकडा, जिसके पास 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड मिला। पकड़े गए व्यक्ति के पास असलहा का कोई वैद्य लाइसेंस मौके पर नहीं मिला। आरोपी ने अपना नाम ब्रजेश पुत्र रामौतार परिहार उम्र 19 साल निवासी ग्राम रावतपुरा सानी बताया। आरोपी का यह कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जब्त कर गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध अपराध क्र.96/2025 धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।