बोर्ड परीक्षाओं में ऑस्टिन स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भिण्ड, 06 मई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में शहर के ऑस्टिन इंटर नेशनल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र प्रियांशु बारिया ने कक्षा दसवीं में 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए, वहीं रोशनी बंसल ने 93 प्रतिशत तथा अभिषेक ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। साथी मोहित विकास नमन अंकित एवं विष्णु ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में इसी स्कूल की छात्रा नेहा शर्मा ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किया एवं तन्वी भदौरिया तथा आर्या कुशवाहा ने 79 फीसदी अंक हासिल किए। विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य शैलेन्द्र शर्मा ने सभी बच्चों को और उनके अभिभावकों को बधाई दी है।