चराईडांग में होगा बहुउद्देश्यीय केन्द्र का निर्माण

जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने लिया आवंटित जमीन का जायजा
ग्रामीणों से जल गंगा संवर्धन अभियान से जुडने का किया आह्वान

ग्वालियर, 02 अप्रैल। जिले के विकास खण्ड घाटीगांव के आदिवासी बहुल ग्राम चराईडांग में पीएम जनमन योजना के तहत मल्टी परपज सेंटर (बहुउद्देश्यीय केन्द्र) बनने जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने इस केन्द्र के लिए आवंटित जमीन का बुधवार को निरीक्षण किया। साथ ही केन्द्र का काम जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने ग्रामीणों से जल गंगा संवर्धन अभियान पर भी चर्चा की। उन्होंने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही अभियान के तहत वृहद स्तर पर जल संरक्षण का कार्य करने एवं मिल-जुलकर गांव की जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा इस कार्य में शासन स्तर से मदद दिलाई जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम घाटीगांव राजीव समाधिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।