भिण्ड, 29 मार्च। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलमपुर में बीते शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज पटेल मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में शंकर सोनी, सेवा निवृत शिक्षक रमेश चंद्र अहिरवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त प्राचार्य रमेश बाबू शर्मा ग्राम उडी ने की। इसके अलावा देवी श्री अहिल्याबाई होलकर बाल विकास समिति के पदाधिकारी शिवनारायण गुप्ता, उमाशंकर सिंह कौरव, सुरेन्द्र सिंह कौरव एवं प्रदीप मांझी इत्यादि शामिल हुए।
विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान रु्यत्र से लेकर कक्षा 11वीं तक अधिकतम अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों, सर्वाधिक उपस्थिति में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता कर रहे रमेश बाबू शर्मा ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त प्रत्येक भैया/बहनों को 100 रुपये की नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया है। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय के विकास हेतु 5100 रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की है। विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मकडारिया ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। और उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया है। विद्यालय आचार्य संजय कुमार नांगल ने संपूर्ण परीक्षाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन आचार्य मंगेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य बन्धु, भैया बहनें एवं अभिभावक गण उपस्थित थे। यह आयोजन विद्यालय द्वारा बच्चों का मनोबल बढाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।