विधायक ने फीटा काटकर किया व्यापार मेले का शुभारंभ

-विधायक बोले-मेला भिण्ड जिले की पहचान है, यहां दूर-दूर से आते हैं लोग

भिण्ड, 29 मार्च। व्यापार मेला का शुभारंभ शुक्रवार रात विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने फीता काटकर किया। उन्होंने मेले में घूमकर व्यापारियों से बात की। विधायक ने कहा कि ये मेला भिण्ड शहर की पहचान है। जब मैं छोटा था तब मेला घूमने आया करता था। मेला देखकर बचपन की यादें ताजा हो जाती है।
उन्होंने कहा कि ये मेला 65 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है। इसमें दूर-दूर से व्यापारी आते हंै, उन्हें अच्छा व्यापार मिलता है। भिण्ड वासियों समेत आसपास के ग्रामीणों का भी मनोरंजन होता है। लोग मेले का इंतजार करते हैं। दूर-दूर से वस्तुओं को खरीदने के लिए लोग पहुंचते हैं। आज का युग मॉल संस्कृति की ओर दौडता है, परंतु हमारे जेहन में मेला की अलग ही सुंदर दुनियां बसी हुई है। इस दौरान विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह झूला सेक्टर, खानपान सेक्टर समेत अन्य स्थानों पर घूमे। उन्होंने व्यापारियों के सुख सुविधाओं का ख्याल रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर नपा अध्यक्ष वर्षा बाल्मीक, उपाध्यक्ष भानुप्रताप भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीएमओ यशवंत वर्मा समेत कई पार्षद गण मौजूद रहे।