शिवपुरी, 06 फरवरी। करैरा क्षेत्र के देहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश होकर खेत में जा गिरा जिससे फाइटर प्लेन में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गया। यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ। इस प्लेन में दो पायलट सवार थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने कूद कर जान बचाई। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम को घटना स्थल पर पहुंच गया था। अब तक इस हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची। विमान में पायलट विक्रांत जाधव और विंग कमांडर विराज भोला सवार थे। एयरफोर्स की टीम दोनों को लेकर ग्वालियर रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि तीन विमानों ने ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उडान भरी थी। इनमें से दो प्लेन सुरक्षित लौट गए। एयरफोर्स ने हादसे की शुरुआती वजह सिस्टम में खराबी बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।