भिण्ड, 03 जनवरी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को निर्देशित कर कहा है कि शिक्षा विभाग अंतर्गत पदस्थ शिक्षकों के 6वें वेतनमान एरियर, 7वें वेतनमान एरियर, क्रमोन्नति एरियर भुगतान लंबित हैं। साथ ही इनके 6वें व 7वें वेतनमान में वेतन निर्धारण भी अनुमोदन नहीं कराए गए हैं। जिस कारण इनके एरियर राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में कलेक्टर ने डीईओ को निर्देशित किया है कि समस्त वेतन आहरण लिपिकों को पाबंद करें कि शिक्षकों के उपरोक्त स्वत्वों के निराकरण हेतु कलेक्टर कार्यालय मीटिंग हॉल में प्रत्येक सप्ताह में कार्यालयीन दिवस/ कार्यालयीन समय में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को बैठेंगे और आवश्यकता पडऩे पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं आहरण संवितरण अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
सभी बीईओ, आहरण संवितरण अधिकारी एवं वेतन आहरण लिपिकों के वेतन भुगतान पर रोक
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव द्वारा समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं आहरण संवितरण अधिकारी एवं उनके वेतन आहरण लिपिक के वेतन भुगतान पर आगामी अन्य आदेश तक रोक लगा दी गई है। कलेक्टर ने आदेशित कर कहा है कि शिक्षा विभाग अंतर्गत पदस्थ शिक्षकों के 6वें वेतनमान एरियर, 7वें वेतनमान एरियर, कमोन्नति एरियर भुगतान लंबित हैं। साथ ही इनके 6वें व 7वें वेतनमान में वेतन निर्धारण भी अनुमोदन नहीं कराये गये हैं। जिस कारण इनके एरियर राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। अतएव शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान होने तक समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, आहरण संवितरण अधिकारी एवं उनके वेतन आहरण लिपिक के वेतन भुगतान पर आगामी अन्य आदेश तक रोक लगाई जाती है।