-एक पेड मां के नाम अभियान अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए पौधे
भिण्ड, 10 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने मप्र शासन आयुष विभाग भिण्ड के तत्वाववधान में एक जिला एक औषधीय पादप, एक पेड मां के नाम अभियान अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में एलोवेरा पौधों का रोपण किया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पौधारोपण के दौरान औषधीय पौधों के लगाने पर बल देते हुए कहा कि यह पौधे जीवनदायिनी हैं। इनके लगाने से यह हमें औषध के रूप में उपलब्ध हो पाते हैं। इस दौरान सहायक संचालक उद्यानिकी गंभीर सिंह तोमर, जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पौधारोपण के दौरान जिला आयुष अधिकारी ने कलेक्टर, अपर कलेक्टर, सहायक संचालक उद्यानिकी को एलोवेरा के पौधे भेंट किए।
जिला दण्डाधिकारी ने तीन शस्त्र लाइसेंस किए निलंबित
भिण्ड। जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने द्वारा आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आम्र्स लायसेंसी रेखा सेंथिया पत्नी राजेश सेंथिया निवासी जौरी ब्राम्हण थाना बरोही हाल निवासी हनुमान रोड मेहगांव जिला भिण्ड एवं जयदीप उर्फ भूरा पिता जयनारायण मिश्रा निवासी सिकहाटा थाना ऊमरी जिला भिण्ड एवं जयकुमार पिता राजेन्द्र शर्मा निवासी रामनगर सिकहारा थाना ऊमरी जिला भिण्ड के नाम शस्त्र लायसेंस अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।