मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों/ संस्थाओं को आवंटन हेतु एमपी ऑनलाइन से आवेदन 18 तक

आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय से संपर्क करें

भिण्ड, 10 अक्टूबर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भिण्ड रामसुजान शर्मा ने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय स्थापित पांच मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में युवा उद्यमियों/ संस्थाओं का चयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत जिले में विकास खण्ड स्तरीय स्थापित पांच मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में युवा उद्यमियों/ संस्थाओं द्वारा मृदा नमूना परीक्षण कराए जाने के लिए इन प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों/ संस्थाओं को आवंटन हेतु एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्ताव/आवेदन 18 अक्टूबर तक अपना आवेदन एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर स्वयं एवं एमपी ऑनलाइन के कियोस्क केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकेगा। आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अद्यतन सूचनाएं एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएंगी। आवेदन की संक्षिप्त सूचना विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसलिए सभी वरिष्ठ कृषि विकास/ कृषि विस्तार अधिकारियों से अपील है कि इसका प्रचार-प्रसार कर युवा उद्यमी/ कृषि संबंधी संस्थाओं से अधिक से अधिक आवेदन कराएं।