कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम ‘आत्मा’ के तहत 2023-24 के पुरस्कार हेतु तिथियां निर्धारित

– किसान 10 तक संबंधित विभाग के विकास खण्ड स्तरीय कार्यालय में सत्यापित कराकर जमा कराएं आवेदन

भिण्ड, 06 अक्टूबर। परियोजना संचालक आत्मा भिण्ड ने अवगत कराया है कि प्रदेश में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के तहत वर्ष 2023-24 की गतिविधियों के आधार पर पुरूस्कार का प्रावधान रखा गया है। जिसके तहत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्रति जिला पांच, विकास खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम पुरस्कार प्रति विकास खण्ड पांच एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह प्रति जिला पांच निर्धारित किया गया है।
परियोजना संचालक आत्मा ने बताया कि पुरस्कारों के चयन प्रक्रिया हेतु निम्नानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिनमें 10 अक्टूबर को प्रविष्टियां आमंत्रित की जाएगी, 15 अक्टूबर को सर्वोत्तम कृषक चयन, 30 अक्टूबर को प्रविष्टियां राज्य स्तर पर पहुंचाना, 20 नवंबर को राज्य स्तर पर परीक्षण एवं चयन, 20 दिसंबर को जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु सर्वोत्तम 10 जिलो का चयनित कृषक का विवरण भेजा जाना एवं 26 जनवरी 2025 को पूरे प्रदेश में एक साथ पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। किसान अपने आवेदन संबंधित विभाग के विकास खण्ड स्तरीय कार्यालय को 10 अक्टूबर तक सत्यापित कराकर जमा कराना सुनिश्चित करें।