पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का हुआ हस्तांतरण

– जिले के कुल 1.75 लाख से अधिक किसानों के खाते में 35.08 करोड से अधिक राशि हुई अंतरित

भिण्ड, 05 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाशिम, महाराष्ट्र से पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के तहत 9.4 करोड से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 20 हजार करोड रुपए से अधिक की राशि का हस्तांतरण किया गया। जिसमें भिण्ड जिले के लगभग एक लाख 75 हजार 433 किसान भाईयों के खाते में कुल 35 करोड आठ लाख 66 हजार रुपए का हस्तांतरण सिंगल क्लिक से किया गया।
जिसमें जिले की तहसील अटेर के 17 हजार 753 किसानों को तीन करोड 55 लाख छह हजार, तहसील भिण्ड/ नगर के 40 हजार 733 किसानों को आठ करोड 14 लाख 66 हजार, तहसील गोहद के 25 हजार 447 किसानों को पांच करोड आठ लाख 94 हजार, तहसील गोरमी के 14 हजार 957 किसानों को दो करोड 99 लाख 14 हजार, तहसील लहार के 20 हजार 935 किसानों को चार करोड 18 लाख 70 हजार, तहसील मौ के आठ हजार 426 किसानों को एक करोड 68 लाख 52 हजार, तहसील मेहगांव के 25 हजार 465 किसानों को पांच करोड नौ लाख 30 हजार, तहसील मिहोना के 10 हजार 450 किसानों को दो करोड नौ लाख, तहसील रौन के नौ हजार 504 किसानों को एक करोड नौ लाख आठ हजार की राशि का हस्तांतरण हुआ। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया। एनआईसी कक्ष में क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एडीएम एलके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।