भिण्ड, 04 अक्टूबर। शा. उमावि ग्राम सर्वा के प्राचार्य एके तोमर की उपस्थिति में अतिथि व्याख्यान किया गया। जिसमें नौवी ब्यूटी एण्ड वैलनेस के लिए हुए क्लास के बच्चों को अतिथि व्याख्यान कराया गया। अतिथि व्याख्यान के दौरान बच्चों को ब्यूटी एंड वैलनेस से संबंधित जानकारियो एव सब्जेक्ट के बारे में बताया गया।
अतिथि वक्ता रीना अग्रवाल ने बच्चों को ब्यूटी और वैलनेस की बारीक से बारीक जानकारियां दीं। स्कूल के बच्चों ने भी अतिथि वक्ता से संबंधित विषय पर सवाल पूछे। इस दौरान अतिथि वक्ता एवं वोकेशनल टीचर कीर्ति निगोटिया के साथ स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा। नवीन व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार विषय वस्तु से संबंधित कौशल की अधतन एवं महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को प्रदान करने के लिए स्कूल में प्रति माह संबंधित ट्रेड के अतिथि विद्वान द्वारा अतिथि व्याख्यान कराया जाना है।