भिण्ड, 04 अक्टूबर। मप्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति का प्रतिष्ठित हिन्दीतर भाषी हिन्दी सेवी सम्मान समारोह बुधवार को हिन्दी भवन भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमें मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कलेक्टर भिण्ड संजीव कुमार श्रीवास्तव के स्व. पिता रामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव की स्मृति में स्थापित पुरस्कार से जिला भिण्ड निवासी भानुप्रताप भदौरिया को सम्मानित किया है।
जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक आठ को
भिण्ड। जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक आठ अक्टूबर को दोपहर एक बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे ने बताया कि बैठक में पशुपालन विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, विद्युत विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, शिक्षा विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, जिसमें अतिथि की विस्तृत जानकारी के साथ, महिला बाल विकास विभाग की गतिविधियों की समीक्षा जिसमें एमडीएम चूल्हा की विस्तृत जानकारी के साथ लेकर आए। उद्योग विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से किये जाएंगे। बैठक में अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष / सदस्य जिला पंचायत भिण्ड से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय पर उपस्थित हों।