भिण्ड, 04 अक्टूबर। जिले के मौ एवं लहार थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनो ही मामलों में धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को प्रभुदयाल पुत्र रामदयाल बघेल उम्र 60 साल निवासी ग्राम मकाटा ने गुरुवार की दोपहर में सूचना दी कि उसके छोटे भाई मेवाराम बघेल उम्र 50 साल ने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं लहार थाना पुलिस को डॉ. निधिता डीएम न्यूरोलोजी जेएएच ग्वालियर ने सूचना दी कि गत 29 अगस्त को ग्राम उदोतपुरा निवासी दिलीप पुत्र मुरारी सिंह ने फांसी लगा ली थी, जिससे उसकी हालत गंभी हो गई थी, परिजनों ने उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड़ दिया।