– कहीं बिना सूचना के शिक्षक मिले अनुपस्थित, तो कहीं बच्चों को दी जाने वाली किताबें मिलीं बदहाल हालात में
भिण्ड, 03 अक्टूबर। लहार एसडीएम विजय यादव ने गुरुवार को हाईस्कूल निवसाई, प्राथमिक विद्यालय एवं हाईस्कूल छोटी भडवारी का निरीक्षण किया। हाईस्कूल निवसाई में प्रभारी प्राचार्य प्रेमबाबू नागर वं रीता ठाकुर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। स्कूल में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि सप्ताह में मैडम का एक या दो दिन ही आना होता है और उनकी अनुपस्थिति में फर्जी हाजिरी लगाई जाती है। वहीं स्कूल में दर्ज कुल 250 विद्यार्थियों में से छह बच्चे ही उपस्थित मिले एवं बच्चों को दी जाने वाली पाठ्य पुस्तकें कमरे में बिखरी हुई बहुत ही बदहाल हालत में मिलीं। जिस पर एसडीएम ने उपस्थित स्टाफ से कहा कि हमको शर्म आनी चाहिए, जिस विद्या को छूकर हम अध्ययन करते हैं उसकी यह हालत है।
वेतन वृद्धि रोकने और वेतन राजसात करने के दिए निर्देश
लापरवाह प्राचार्य प्रेमबाबू नागर की असंचाई प्रभाव से दो वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने एवं रीता ठाकुर का पांच दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश एसडीएम ने बीईओ रौन को दिए। वहीं प्राथमिक विद्यालय मडवारी में भी बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षक राघवेन्द्र जोशी का पांच दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए। अनुपस्थित लैब टेक्नीशियन हाईस्कूल निवसाई अनूप सिंह का पांच दिन का वेतन राजसात करने एवं माध्यमिक शिक्षक रवीन्द्र गुप्ता एवं प्राथमिक शिक्षक किरण गर्ग का भी सार्थक एप से हाजिरी ना लगाने पर एक-एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।
हाईस्कूल मानगढ तीन अतिथि शिक्षक बिना सूचना मिले अनुपस्थित
हाईस्कूल मानगढ में जब एसडीएम विजय यादव पहुंचे तो वहां कक्षा नौवी और दसवीं में लगभग 50 मिनट तक बच्चों को अध्ययन कराया एवं यहां भी तीन अतिथि शिक्षक प्रमोद कुमार बोनस, पंकज जाटव एवं अखण्ड प्रताप सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने लापरवाह अतिथि शिक्षक प्रमोद कुमार बोनस को पद से पृथक करने के निर्देश दिए, वहीं पंकज जाटव एवं अखण्ड प्रताप सिंह का पांच-पांच दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए।
सभी शिक्षक प्रतिदिन सार्थक ऐप से अनिवार्य रूप से हाजिरी लगाएं
एसडीएम ने समस्त शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार सभी शिक्षक निर्धारित समय पर पहुंचेंगे एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कराएंगे। छात्र-छात्राओं की उपस्थित बढाने पर ध्यान देंगे एवं सार्थक एप से समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं स्वयं की हाजरी लगाएंगे, यदि सार्थक एप से हाजिरी नहीं लगेगी तो उक्त दिवस का वेतन राजसात किया जाएगा।