भिण्ड, 03 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गुण्डा, बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में देहात पुलिस ने स्वयं को गोली मारकर घायल करने एवं झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक गत 31 जुलाई को फरियादी ने थाना देहात पर गोली लगकर घायल अवस्था में उपस्थित होकर रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना देहात में अपराध क्र.423/24 धारा 297, 109 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान शहर में लगे सैकडों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, तकनीकि साक्ष्य एवं घटना चच्छुदर्शियों के कथनों के आधार पर पाया गया कि फरियादी द्वारा स्वयं को कट्टे से गोली मारकर घायल कर लिया था। फरियादी द्वारा पुरानी आपसी रंजिश के चलते स्वयं के हाथ में कटटे से गोली मार ली थी, तथा विरोधी को झूठे केस में फंसाने की नियत से उसके विरुद्ध झूठी एफआईआर पंजीबद्ध कराई गई थी। इसी बीच फरियादी अस्पताल से छुट्टी कराकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।