रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण प्रारंभ, शुरू हुई मिट्टी की जांच

भिण्ड, 21 सितम्बर। रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है, इसके लिए निर्माण एजेंसी श्रीमंगलम् बिल्डकोन प्रालि की टीम की देख-रेख में मिट्टी जांच की जा रही है। ब्रिज के नीचे बेस कैंप के लिए जगह तय कर ली गई है। इसके लिए एजेंसी की टीम सर्वे कर चुकी है। ब्रिज निर्माण में बाधा बन रहे ट्रांसफार्मर, तार व पोल को हटाने के लिए एनबीपीडीसीएल के इंजीनियर को पत्र लिखा गया है। वर्तमान रोड की चौडाई 16 मीटर है। नए पुल की चौडाई नौ मीटर होगी। वहीं नए पुल की 400 मीटर होगी। गोहद रेलवे क्रॉसिंग पर नया पुल का निर्माण होगा। नए पुल की ऊंचाई अधिक होगी। इसके लिए लंबाई को अधिक बढाया जा सकता है। इसके लिए एक वर्ष पूर्व टेंडर कार्य संपन्न हो चुका है। पूर्व मध्य रेलवे के निर्माण विभाग की देख-रेख में ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। 37 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस पुल के मध्य एक पिलर (पाया) बनाया जाएगा। इस पिलर पर केबल के जरिए पुल के मुख्य हिस्से का लोड होगा। गोहद जंक्शन के पास पुल का निर्माण किया जा रहा है।