आलमपुर में बगैर मोटर चलाए बोरबेल से निकल रहा पानी

भिण्ड, 21 सितम्बर। आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के पश्चात आलमपुर नगर में भू-जल स्तर में जबरदस्त वृद्धि हुई है। आलमपुर नगर में हालत यह है कि एक किसान की कोठी के अंदर सिंचाई के लिए बने बोरबेल से बगैर मोटर चलाए जोरदार पानी निकल रहा है। इससे पहले भी आलमपुर नगर के वार्ड क्र.11 में बने सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास लगे एक हैण्डपंप से बगैर चलाए पानी निकलने का मामला सामने आया था। बोरबेल से पानी निकलने की इस अजीबो-गरीब घटना से आलमपुर नगर के लोग अचरज में है और इस दृश्य को देखने के लिए आलमपुर नगर के लोग मौके पर पहुंच रहे है और कई लोग इस नजारे को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर रहे हैं।
विदित हो कि आलमपुर क्षेत्र के सर्वाधिक किसान धान की फसल करते हैं। इसलिए आलमपुर क्षेत्र में भू-जल स्तर लगातार खिसकता जा रहा था। किसानों को अपने अपने बोरबेल में 20 से लेकर 40 फीट तक बोरबेल के अंदर पाइप डालने पड रहे थे। तब उनकी फसलों को पानी मिल पा रहा था। तो वहीं भूजल गिरने से आगामी फसलों को लेकर चिंतित थे। मगर प्रभु की ऐसी मेहरबानी हुई जोरदार बारिश के कारण आलमपुर में भूजल स्तर में अच्छी खासी वृद्धि हो गई हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते भिण्ड जिले के आलमपुर नगर में भू-जल स्तर इतना अधिक बढ गया है कि आलमपुर नगर में बोरबेल एवं हैण्डपंप से बगैर चलाए पानी निकल रहा है।