युवक की संदिग्ध परिस्थति में हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 21 सितम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत बेहट रोड पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार संजय पुत्र भूरेलाल वाल्मीक उम्र 32 साल निवासी घनश्याम पुरा गोहद ने पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार की शाम को उसका बडा भाई भारत वाल्मीक उम्र 38 साल बेहट रोड से पैदाल जा रहा था, तभी अचानक से वह गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।