कार की टक्कर से बालिका घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 सितम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत एलआईसी कार्यालय के सामने गोहद चौराहे पर कार ने एक बालिका को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कार चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बृजेश पुत्र चन्द्रेश प्रजापति उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र.17 न्यू दुर्गा कॉलोनी गोहद चौराहा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर में उसकी पुत्री दिव्या प्रजापति एलआईसी कार्यालय के सामने गोहद चौराहे पर सडक पार कर रही थी तभी कार क्र. एम.पी.07 सी.ई.8202 के चालक ने कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसे टक्कर मार दी। जिससे दिव्या के पैर व सिर में चोटें आई हैं, उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।