ट्रेक्टर की टक्कर से तीन लोग घालय, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 सितम्बर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.पांच फूफ में बिना नंबर के ट्रेक्टर ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस, 134(ए) एमव्ही एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजवीर पुत्र सियाराम खटीक उम्र 43 साल निवासी वार्ड क्र.पांच पानी की टंकी के पास फू फ ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में उसके घर के सामने बिना नंबर के ट्रेक्टर के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर फरियादी व दो अन्य लोगों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों व्यक्ति घायल हो गए, उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।