प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत भिण्ड जिले में हुआ गृह गृहप्रवेश

– जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में 178 आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके साथ ही 422 नवीन हितग्राहियों को प्रथम किस्त जारी की गई। जिला स्तर का कार्यक्रम जिला पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में हुआ। कार्यक्रम में भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय, जिला पंचायत भिण्ड अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे, जनपद पंचायत भिण्ड अध्यक्ष सरोज बघेल, आवास प्रभारी, अन्य जनप्रतिनिधी, आवास के हितग्राही सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर भुवनेश्वर (उडीशा) से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश के 51 हजार आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम एवं उदबोधन का लाइव प्रसारण जिला पंचायत सभाकक्ष में देखा गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत ग्राम पंचायत खरिका में हितग्राही बादशाह को पूर्ण आवास की चाबी सौंपी गई तथा चार नवीन हितग्राही ग्राम पंचायत कचौंगरा के गुरूदयाल, उत्तम सिंह, विजयपाल सिंह, विजयराम को स्वीकृत पत्र सौंपे गए। जिला पंचायत भिण्ड के सीईओ ने जानकारी दी कि जिले की अन्य जनपद पंचायतों एवं समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के गृह प्रवेश कार्यक्रम देखा एवं सुना गया।