भिण्ड, 09 सितम्बर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 14 सितंबर को जिला न्यायालय भिण्ड एवं तहसील न्यायालय लहार, गोहद एवं मेहगांव में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड राजीव कुमार अयाची के निर्देशानुसार 14 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से आमजन को जागरुक किया जा रहा है।
इसी क्रम में एडीआर सेंटर भिण्ड से सचिव हिमांशु कौशल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसके माध्यम से पूरे भिण्ड शहर तथा समीपवर्ती ग्रामों में लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया गया तथा लोक अदालत के लाभों के संबंध में आमजनों को पेप्लेट्स वितरित कर जानकारी दी गई। एडीआर सेंटर भिण्ड से लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु आमजन में लोक अदालत की प्रक्रिया एवं राजीनामें के फायदों के संबंध में जागरुकता प्रसारित करने के लिए नगर पालिका परिषद भिण्ड के समन्वय से प्रचार-प्रसार वाहनों को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कमार दुबे एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।