भिण्ड, 09 सितम्बर। शा. उत्कृष्ट उमावि भिण्ड में एनएसएस इकाई द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में साक्षरता की शपथ ली गई कि हम साक्षरता बढाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साल में कम से कम एक व्यक्ति को स्वयं पढा लिखा कर साक्षर बनाएंगे। शपथ रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने दिलाई।
उन्होंने कहा निरक्षरता अभिशाप है, इसे सबको मिल-जुलकर मिटाना है। शिक्षा जीवन की सफलता के लिए बहुत जरूरी है। किसी भी देश की खुशहाली और विकास इस बात पर निर्भर करता है कि वहां कितने लोग पढे लिखे हैं। हम अपने घर, पडौस और आस-पास में जो भी बडे बुजुर्ग या युवा निरक्षर व्यक्ति है, उन्हें धीरे-धीरे पढा लिखा कर साक्षर बनाएं ताकि वे भी अपने जीवन में विकास की मुख्य धारा से जुड सकें। अपने आस-पास की दुनियां को ठीक से समझ सके और आत्म निर्भर हो सकें। हर वर्ष आठ सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, उन्हें सामाजिक और मानव विकास के अधिकारों को जानने की अवश्यकता के बारे में जागरुक करना है। इस वर्ष 2024 की साक्षरता दिवस की थीम ‘बहुभाषी शिक्षा को बढावा देना तथा आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता’ है। इसके बाद विद्यालय से शास्त्री चौराहे से जिला चिकित्सालय तक साक्षरता जागरुक रैली निकाली गई। इस दौरान पीटीआई सुरेन्द्र बघेल, विष्णु सिंह, काजल शिवहरे, राहुल, कृष्णा, देवकी, मोनिका, दीपांशी, लक्ष्मी, नाजिया, शिवानी, बीनू, अंशुल आदि मौजूद रहे।