ध्यान हमें जीवन को मूल्यों को समझने में सक्षम बनता हैं : डॉ. साधना

– सीएमसीएलडीपी की उन्मुखीकरण कक्षा का आयोजन

भिण्ड, 09 सितम्बर। मप्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग से संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क एण्ड मास्टर ऑफ सोशल वर्क (कम्युनिटी लीडरशिप एण्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट) की कक्षाओं का उन्मुखीकरण और पुस्तक वितरण कार्यक्रम शा. महाविद्यालय मेहगांव में संपन्न हुआ।
उन्मुखीकरण कक्षा के दौरान विश्व साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचने की प्रेरणा देता है, क्योंकि साक्षर समाज बेहतर समाज है, सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम समाज को जोडने एवं बेहतर तरीके से समाज के बीच कार्य करने की शिक्षा देगा। जो हमें देश के विकास में कार्य करने की शिक्षा प्रदान में सहायक होगा।
शैलसा वेलफेयर फाउण्डेशन की सचिव डॉ. साधना सिंह ने योग व ध्यान की दैनिक जीवन में उपयोगिता पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ‘योग’ शब्द संस्कृत मूल ‘युज’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘जुडना’, ‘जोडना’ या ‘एकजुट होना’। शरीर का मन और आत्मा जुडना ही योग है। योग व ध्यान दैनिक जीवन में बहुत बहुमूल्य है, प्रत्येक व्यक्ति की ये सामाजिक जिम्मेदारी है कि वह योगमय जीवन जिये इसी में सार्थकता है। ‘ध्यान’ हमें जीवन को मूल्यों को समझने में सक्षम बनता हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में योग व ध्यान आवश्यक है। विभिन्न मुद्राएं जैसे- ज्ञान मुद्रा, हाकिनी मुद्रा, षष्ठमुखी मुद्राओं की जीवन में क्या उपयोगिता व विद्यार्थी जीवन में ये क्यों उपयोगी के बारे में सभी को जानकारी दी। ओंकारनाद व प्रणव उच्चारण से जीवन में मानसिक, आध्यात्मिक बदलाव लाना संभव है। इसे प्रतिदिन करने से हम सभी को मानसिक व आध्यात्मिक बल मिलता हैं।
ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा द्वारा नवप्रवेशी छात्रों को प्रोफाइल अपडेट, प्रयोगशाला में ग्राम चयन वैकल्पिक धारा एवं व्यवसायिक धाराओं में विषय चयन पंचायतीराज एवं ग्राम स्वराज, महिला एवं बाल विकास, योग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खुदरा प्रबंधन एवं अन्य रुचिकर विषयों का पोर्टल पर चयन कराया गया विभिन्न प्रकार की पाठ्यक्रम संबंधित जानकारियों का भी परामर्श दिया गया तथा मप्र जन अभियान परिषद के कार्य उद्देश्य भी बताए गए, पाठ्यक्रम में जन अभियान परिषद की भूमिका भी बताई गई। इस दौरान नवांकुर संस्था से श्यामसुंदर त्यागी, मेंटर्स सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।