भिण्ड, 27 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत कॉटनजीन कॉलोनी स्थित शासकीय क्वार्टर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने व नगदी सहित 90 हजार का माल समेट ले गया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया भारती पत्नी अरुण परिहार उम्र 58 साल निवासी शासकीय क्वार्टर नं. एच-46 क्वॉटनजीन कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत 17 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गई थी, सोमवार को घर आकर देखा तो घर का सामान बिखरा पडा था और अलमारी में रखी 60 हजार रुपए नगदी 30 हजार रुपए कीमती पुराने इस्तेमाली गहने गायब थे। जिन्हें कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया होगा।