35 गांवों में अलर्ट : आमजन सिंध नदी के किनारे और आस-पास बिल्कुल नहीं जाएं

भिण्ड, 26 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों को सूचित किया है कि मडीखेडा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही अति वर्षा से बांध का निर्धारित जल स्तर बनाए रखने हेतु पावर हाउस से विद्युत उत्पादन प्रारंभ किया जा चुका है, जिससे सिंध नदी से पानी मोहिनी पिकअप वियर/ बांध में पहुंच रहा है एवं बांध का जल स्तर लगातार बढ रहा है, निर्धारित जल स्तर बनाए रखने हेतु 200 क्यूमेक्स से अधिकतम एक हजार क्यूमेक्स जल की निकासी गेट खोल कर की जाएगी। जिससे सिंध नदी में पानी का प्रवाह रहेगा। जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा आमजन से अपील की गई है कि नदी क्षेत्र से दूर रहें और नदी के आस-पास बिल्कुल नहीं जाएं। सुरक्षित रहें सजग रहें।
भिण्ड जिले में सिंध नदी के बढते जल स्तर से 35 गावों हो प्रभावित सकते हैं। जिसमें भिण्ड तहसील में ग्राम मडईयन, जखमौली, खैराश्यामपुरा, ककहरा, टेहनगुर, मेहगांव तहसील के ग्राम सांदूरी, भारौली, बछरेटा, गरेठीखुर्द, बरेठीराज, खेरियासिंध, कछार, रौन तहसील के ग्राम इंदुर्खी, कौंध की मडैया, निवसाई, महायर, रेमजा, पडोरा, मेहदा, दोहई, हिलगवां, मिहोना तहसील के ग्राम धोहर, पर्रायच, बडेतर, मटियावलीखुर्द, लहार तहसील के ग्राम लिलवारी, लगदुआ, बरहा, केशवगड, अजनार, रोहानी सींगपुरा, मडोरी, सिजरोली गांव में अलर्ट जारी किया गया है।